कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी 28 फरवरी मंडलायुक्त सभाकक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से पेंशन अदालत का आयोजन होगा। उस कार्यक्रम में सरकारी कार्यालयों से सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों और उनके परिवारों के पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लक्ष्मी शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में वाराणसी मंडल के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर जनपदों के सरकारी दफ्तरों से रिटायर तथा मृत शासकीय सेवकों व उनके परिवारों के पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए वाद-पत्र और प्रत्यावेदन लिये जाएंगे। सेवानिवृत्तिक एवं पारिवारिक पेंशन संबंधी वाद-पत्र एवं प्रत्यावेदन मकबूल आलम रोड स्थित डीआईजी कॉलोनी प्रशांतपुरी में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कार्यालय में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना होगा। ताकि 28 को लगने वाली पेंशन अदालत में उन प्रकरणों की सुनवाई कर निस्तारण सुनिश्चित कराना संभव हो।
मंडलीय पेंशन अदालत 28 को