आस्ट्रेलिया में घटी एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। जहां एक पूर्व रग्बी खिलाड़ी ने एक चलती कार में अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ गाड़ी पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। घटना में तीनों मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी पत्नी गाड़ी से कूद गई। हास्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी खिलाड़ी ने भी खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर लिया।
" alt="" aria-hidden="true" />
आस्ट्रेलिया का पूर्व राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी रोवर्न चार्ल्स अपनी पत्नी हैन्ना बैक्सटर और अपने 6, 4 और 3 वर्षीय मासूम बच्चों के साथ एसयूवी गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी बीच वह पूरी गाड़ी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उसकी पत्नी हैन्ना चलती गाड़ी से कूद गई। जहां उसने बताया कि उसके पति ने उसके व बच्चों के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया है।
" alt="" aria-hidden="true" />
एक स्थानीय व्यक्ति ने उसकी आग बुझाकर उसे हास्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं घटना में घायल रग्बी खिलाड़ी ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर लिया। उसके मित्रों के अनुसार रोवर्न कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। पड़ोसियों के मुताबिक वें एक खुशहाल परिवार थे, लेकिन किन परिस्थितियों में इस घटना हुई। वें नहीं बता सकते।